सर्वसाधारण आमसभा व सम्मान समारोह 2023
Sunday, July 2, 2023
कल आयोजित सर्वसाधारण आमसभा व सम्मान समारोह में आप सभी के विशाल उपस्थिति से पूरा कन्यादान परिवार गदगद है l इतनी बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में सभी माता, बहनों, भाइयों, मित्रों ने जो उपस्थिति दर्ज कराई है, वह ऐतिहासिक व सराहनीय है, बरसात की वजह से मन में बहुत संशय था परंतु कहते हैं, जहां चाह है, वहां राह है, हम सब ने एक संकल्प लिया और उस संकल्प को पूरा करने के लिए हमें कोई रोक नहीं सकता यह कल आप लोगों ने अपनी उपस्थिति से साबित कर दिया है l मैं आप सभी सुपर 30 लीडर, सुपर एक्शन फोर्स, सभी कन्यादान परिवार के सदस्य, संरक्षक, ट्रस्टी सभी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं l आप सब ने पिछले 6 सालों से जिस तरह से कन्यादान के प्रति अपना प्रेम और समर्पण अर्पित किया है l उसे आप सभी ने निरंतर बनाए रखा और साथ ही उसमें बढ़ोतरी होते जा रही है, इसके लिए हम आप सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं l
कल के कार्यक्रम को सुंदर तरीके से संचालित करने के लिए हम ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज दुबे जी का भी आभार प्रकट करते हैं l सारी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने, व्यवस्थित करने के लिए हम अपने ऑफिस स्टाफ और युवा टीम की भी प्रशंसा करते हैं, जलपान और खाने की व्यवस्था को सुन्दर ढंग से पूरा करने के लिए विश्वजीत भाई को भी बहुत बहुत धन्यावाद l आप सब ने कल जिस उत्साह के साथ सभा में सभा को सुना समझा मैं चाहूंगा कि आप इसे जो लोग उपस्थित नहीं हो पाए थे उन्हें सारी बातें बताएं l आप सभी को एक बार फिर दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं l