राईपुर धर्मलक्ष्मी जनसेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में २५० बेटियों के कन्यादान हेतु पूज्य शिवानन्द भाई श्री जी (तीर्थस्थल नैमिसारण्य) के द्वारा श्री कृष्ण कथा का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर ३० अगस्त से २ दिसंबर शाम ४ बजे से उड़िया बाबा आश्रम, वृंदावन, उत्तर प्रदेश की पावन धरती से। इस पावन श्री कृष्ण कथा का सीधा प्रसारण देखने का सुनहरा अवसर का लाभ जरूर उठाएं।